Uttrakhand News :प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का होगा सुंदरीकरण,मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बनाई जाएगी बहुमंजिला पार्किंग

0
ख़बर शेयर करें -

मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का सुंदरीकरण तो होगा ही, वहां मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को कैंचीधाम में 28.15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की व्यय वित्त समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मरणासन्न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने मेडिकल कालेज में दिया धरना, प्राचार्य को कमरे में किया बन्द,कहा अक्टूबर तक नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवाएं तो दीपावली से पहले प्रारम्भ कर दूंगा आमरण अनशन

सचिवालय में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्हें बताया कि प्रस्तावित कार्यों के लिए फार कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से डीपीआर तैयार कराई गई।

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सुंदरीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा बहुमंजिला पार्किग निर्माण के साथ ही विजिटर सेंटर, वाहन चालकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, मंदिर परिसर में पूर्व में निर्मित पुल के अतिरिक्त एक और पैदल पुल निर्माण से संबंधित कार्य को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *