Uttrakhand News :नीट पीजी तृतीय चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण की तारीख बढी, जानिए कैसे करें अप्लाई

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटों पर दाखिले की नीट पीजी तृतीय चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण का समय चार दिन बढ़ गया है। बुधवार को केंद्रीयकृत काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने भी संशोधित तिथियां जारी कर दीं।

💠विवि कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, तीसरे चरण के लिए अब छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे। 24 तक ही प्रथम व द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं। तीसरे चरण की मेरिट ब 21 के बजाए 25 सितंबर को जारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

💠इसके बाद छात्र 21 के बजाए 25 से 29 सितंबर तक च्वाइस भर सकेंगे। उनके डाटा को विवि 24 के बजाए 30 सितंबर व दो अक्तूबर को प्रॉसेस करेगा। तीसरे चरण का सीट आवंटन अब 26 सितंबर के बजाए तीन अक्तूबर को होगा। जिन पर दाखिले 30 सितंबर के बजाए सात अक्तूबर तक ले सकेंगे।