ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने रविवार को यहां प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर बैठक करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के लिए उनके पास विधायकों ने 521 सवाल भेजे हैं जबकि दो विधेयक भी प्राप्त हुए हैं।

एक सवाल के जवाब में भूषण ने कहा कि सत्र की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि विधानसभा में कितना काम होना है और इस बात का निर्णय सरकार करती है। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 17 फरवरी 2025

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लिकेशन) के अंतर्गत संचालित होगा। खंडूरी भूषण ने बताया कि मंगलवार को सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे।

भूषण ने कहा कि विधायकों की तकनीकी मदद के लिए दो इंजीनियरों को सत्र अवधि में विधानसभा भवन में नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन की तरफ तेजी से काम हो रहा है लेकिन आगामी सत्र पूरी तरह से पेपरलैस नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यसूची, विधानसभा में आने वाले प्रश्न और उनके उत्तर, राज्यपाल का अभिभाषण और बजट डिजिटली उपलब्ध होगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अब अल्मोड़ा जिला अस्पताल में उपलब्ध होगी ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा

उन्होंने कहा, ”पूरी तरह पेपरलैस होने की ओर ये छोटे-छोटे कदम उठाए जा रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन सत्र के बाद सब पेपरलैस हो जाएगा।”

भूषण ने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं और विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने का समय लगभग एक जैसा होने के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि यातायात के कारण बच्चों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *