Uttrakhand News :परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत
परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रहे छात्रों की स्कूटी को ट्रक ने रौंद दिया। इससे एमबीए के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है
💠हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया।
फरीदपुर में सिसैया रोड निवासी 23 वर्षीय हिमांशु कुमार गौड़ फ्यूचर इंस्टीट्यूट में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार को वह परीक्षा देने के लिए कस्बे के ही साथी अंकित कुमार के साथ स्कूटी से श्रीराममूर्ति इंजीनियरिंग कालेज, भोजीपुरा गया था। परीक्षा देने के बाद हिमांशु और अंकित स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे नैनीताल मार्ग पर बरेली की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और अंकित घायल हो गए। परीक्षा देकर लौट रहे अन्य छात्रों ने राहगीरों की मदद से ट्रक को घेरा तो चालक उसे छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद नैनीताल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और चालक को ट्रक समेत कब्जे में ले लिया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया गया।
💠स्कूटी फंसने पर घसीटता रहा चालक
अंकित ने बताया कि टक्कर लगने के बाद स्कूटी ट्रक में फंस गई। वह तो उछलकर दूर गिरे, लेकिन हिमांशु और स्कूटी ट्रक में फंस गई। इसके बाद भी चालक ने ट्रक ने नहीं रोका और काफी दूर तक स्कूटी व हिमांशु को घसीटता ले गया। हिमांशु के पिता विनोद कुमार शिक्षक हैं और मूलरूप से फरीदपुर के गांव रंपुरिया के रहने वाले हैं। वह तीन भाई बहनों में छोटा था।