Uttrakhand News :उत्तराखंड में बारिश का कहर रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई कर, 5 की मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर व्यॅूगगाड़ तरसाली के पास लैंड स्लाइड होने की वजह से 100 मीटर से भी ज्यादा सड़क का हिस्सा पूरी तरह वॉश आउट हो गया. जिसकी चपेट में एक कार भी आ गई, इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई है.
वहीं लैंडस्लाइड के चलते केदारघाटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की हैं जो यात्री जहां है वहीं पर कुछ दिन तक रहें, केदारनाथ मार्ग कई स्थानों पर जीर्णशीर्ण हो गया है और बार बार टूट रहा है. ऐसे में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है.
प्रशासन के मुताबिक रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग को बनने में दो तीन दिन का समय लग सकता हैं. इसलिए जनपद पुलिस द्वारा तीर्थयात्रियों को रोका जा गया है कि वो लोग केदारनाथ की ओर न जाए क्येांकि सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है. दो दिन पहले ही सड़क मार्ग खुमेरा के पास मार्ग पूरी तरह बंद था, जिसे खोला गया और अब कल शाम चार बजे एक बार फिर तरसाली के पास पहाड़ी टूटने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया हैं.
💠लैंडस्लाइड में जिंदा दफन हो गए 5 लोग
प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि यहां पर जब लैंडस्लाइड हुई तो चट्टान की चपेट में यहा से गुजर रही एक कार भी आ गई. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम, पुलिस व आपदा प्रबन्धन की टीम एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और हालात का निरीक्षण किया. आपदा टीम ने मलबे में दबी कार को बाहर निकाल लिया है. इस कार में पांच लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई है. वहीं लैंडस्लाइड की वजह से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसके बनने में समय लगेगा. अभी भी पहाड़ी लगातार दरक रही है. जिससे काम करने में भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता हैं.
💠जिला प्रशासन ने दी जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि दिनांक 10 अगस्त 2023 की फाटा (तरसाली) के पास सड़क के ऊपर से भारी चट्टान व मलबा आने से वाहन दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही. उन्होंने अवगत कराया कि आज दिनांक 11/08/2023 को पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलबे को हटाया गया. मलबे में एक वाहन दबा मिला जिसमें 5 लोग सवार थे. इन सभी की मौत हो चुकी थी. पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.