Uttrakhand News:राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य की लिखित परीक्षा 30 मार्च को

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उपॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य के पदों पर राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2024 का आयोजन 30 मार्च, 2025 (रविवार) को नगर में किया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दिसंबर-24 में विज्ञापन जारी कर प्रधानाचार्य के 14 रिक्त पर अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य की लिखित परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर 15 मार्च, 2025 (शनिवार) से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।