Uttrakhand News :डाक टिकटो में भी समाए प्रभु श्री राम,डाक विभाग आज से जीपीओ में लगाएंगे प्रदर्शनी

0
ख़बर शेयर करें -

अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देशवासियों में भारी उत्साह व उमंग है।

वहीं, डाक विभाग ने सोमवार से जीपीओ में राम भक्तों के लिए श्रीराम डाक टिकट प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया है।

💠जिसमें इंडोनेशिया, थाईलैंड व फ्रांस के डाक टिकटों पर श्रीराम की छवि लोगों को आकर्षित करेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:फायर सर्विस रानीखेत की त्वरित कार्रवाई , कठपुड़िया के जंगल में फैली आग पर सफल नियंत्रण

निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि देहरादून निवासी विनय गुप्ता एवं डाक विभाग की ओर से घंटाघर स्थित जीपीओ में 22 से 26 जनवरी तक श्रीराम डाक टिकट प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें विभिन्न देशों में भगवान श्रीराम पर जारी डाक टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:खूंट–धामस भू-माफिया विवाद में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई एसडीएम ने FIR दर्ज होने की पुष्टि 

विभाग की ओर से अपील की गई कि जिस भी व्यक्ति के पास श्रीराम के डाक टिकट उपलब्ध हैं, वह जीपीओ में प्रदर्शनी लगा सकता है। डाक टिकट खरीदने के लिए संबंधित व्यक्ति से संपर्क करना होगा। प्रदर्शनी के दौरान विभाग का कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *