Uttrakhand News :शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने महिला हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने महिला हिस्ट्रीशीटर ज्योति निवासी कुम्हारगढ़ा को गिरफ्तार कर लिया। उससे दो पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया।

महिला शराब तस्कर पिछले करीब सात साल से शराब तस्करी कर रही है। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

💠पुलिस को देखते ही भागी महिला

पुलिस के अनुसार, ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत शुक्रवार की सुबह शराब तस्करी के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस ई-रिक्शा पार्किंग में पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। उसी समय महिला दो पेटी शराब के साथ पकड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

💠कई बार जा चुकी जेल

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ज्योति निवासी कुम्हारगढ़ा थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुकी है।