Uttrakhand News:संभल के जामा मस्जिद में हिंसा के बाद हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट,कई इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

संभल के जामा मस्जिद में हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

🌸खुफिया विभाग भी सतर्क हो चुका है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसा का माहौल बन गया। इस बीच पुलिस और वहां मौजूद लोगों में पथराव की स्थिति बन गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की टीम दूसरी बार यहां सर्वे करने पहुंची थी। जिसके बाद यह घटना हुई। इसका इनपुट मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही सभी थाना चौकियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

🌸क्या हुआ था हल्द्वानी में

फरवरी 2024 में उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर समुदाय व‍िशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी। वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने से भागकर जान बचाई थी। इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम मैं बदलाव की जताई संभावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🌸संभल के बवाल से शासन तक खलबली, अफसरों से रिपोर्ट तलब

संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा करने के बाद सर्वे को लेकर हुए बवाल से शासन तक में खलबली मच गई। क्योंकि यहां पर चार घंटे तक बेहिसाब पथराव, फायरिंग और आगजनी होने से पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घायल हुए हैं। चार लोगों की मौत भी हुई है। इसलिए शासन स्तर से प्रकरण की निगरानी चल रही है। इसलिए यहां के अफसराें से रिपोर्ट तलब हो रही है।

दरअसल, संभल पहले से ही संप्रदायिक माहौल को लेकर संवेदनशील की श्रेणी में रहा है। क्योंकि यहां पर मुस्लिम संप्रदाय के लोग अधिक भी हैं। इसलिए प्रदेश में अलग स्थानों पर होने वाले मजहबी विवाद के बाद यहां पर अलर्ट भी जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ग्वालदम से तपोवन जोशीमठ तक के लिए एक नई सड़क बनाने की भारत सरकार से मिली स्वीकृति

रविवार की सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे तक चले इस बवाल में चार लोगों की मौत, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के घायल होने और वाहनों में आग लगाने की खबर जब फैली तो पूरे प्रदेश में हलचल का माहौल बन गया। न सिर्फ जिलों में अलर्ट जारी किया गया बल्कि शासन के अधिकारियों की नजर भी संभल पर आ टिकीं।

शासन स्तर पर बैठने वाले अधिकारी कभी मंडलायुक्त तो कभी जिलाधिकारी से इस प्रकरण की रिपोर्ट तलब करते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी इस मामले के बारे में डीजी दफ्तर को अवगत कराया गया है।

🌸इंटरनेट पर भी निगरानी

जामा मस्जिद को लेकर हुए बवाल के बाद डीआइजी मुनिराज ने पूरे मंडल में अलर्ट जारी कर दिया है। जहां-जहां पर मस्जिद हैं। वहां पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। कुछ स्थानों पर पीएसी के जवान भी पहुंचे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि रात में भी पूरी तरह अलर्ट रहे। उधर, इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *