Uttrakhand News :पिकअप की चपेट में आकर नौ साल के बच्चे की मौत

नैनीताल रोड पर एसडीएम कोर्ट के पास पिकअप की चपेट में आकर नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बनभूलपुरा के ढोलक बस्ती निवासी सिमरत (9) पुत्र मोहताब गुरुवार शाम अपने परिजनों के साथ नैनीताल रोड से गुजर रहा था।
💠परिजन उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए
एसडीएम कोर्ट के पास सहकारी बैंक के सामने पिकअप वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पिकअप कब्जे में ले ली है।