Uttrakhand News :दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 से अधिक होमस्टे का किया गया पंजीकरण

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्‍य आधार है। इसके माध्यम से हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।

दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 से अधिक होमस्टे का पंजीकरण किया गया है। धामी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

क्या उत्तराखंड सरकार की यह योजना : दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना पर्यटकों को लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ-साथ दूरदराज के पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करने, स्थानीय स्तर पर आवास सुविधाओं को बढ़ाने, मूल निवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और मकान मालिकों को आय का अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने के लिए बनाई गई है। भू कानून पर CM पुष्कर धामी का बड़ा ऐलान, जमीन का दुरुपयोग करने वालों पर कसेगा शिकंजा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के चतुर्थ दिवस पर दृश्य दर्शाए गए दशरथ कैकई संवाद

योजना शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को स्वच्छ और किफायती होम स्टे की सुविधा प्रदान करना है। यह सुविधा यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति को जानने और राज्य के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :नगर आज में पूरे नवरात्र में दुर्गा महोत्सव के साथ रामलीला मंचन की भी रहेगी धूम,नगर में कई जगहों पर सजाए गए दुर्गा पंडाल

कितना मिलेगा लाभ : इस योजना के तहत सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सरकार 33% या 10 लाख (जो भी न्यूनतम हो) की पूंजी सब्सिडी प्रदान करती है। ऋण भुगतान के पहले 5 वर्षों के लिए ब्याज सब्सिडी ब्याज का 50% या 1.50 लाख प्रति वर्ष (जो भी न्यूनतम हो) प्रदान की जाएगी। मैदानी क्षेत्रों के लिए पूंजी सब्सिडी 25% या 7.50 लाख (जो भी न्यूनतम हो) और ऋण भुगतान के पहले 5 वर्षों के लिए ब्याज सब्सिडी ब्याज का 50% या 1 लाख प्रति वर्ष (जो भी न्यूनतम हो) प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *