Uttrakhand News:शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
शिक्षामित्र-शिक्षक पात्रता एसोसिएशन के बैनर तले बीटीसी, टेट, सीटेट पास शिक्षामित्रों ने मोर्चा खोल दिया है। बीटीसी, टेट, सीटेट पास शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन कर आवाज उठाई है।
कहा, शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। शिक्षामित्रों को सरकार अधिकार देकर उनको सम्मान देने का काम करे। सोमवार को शहर के मालवीय आवास पर शिक्षामित्र-शिक्षक पात्रता एसोसिएशन के बैनर तले बीटीसी, टेट, सीटेट पास शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया। यहां जिला सरंक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित व डीएम के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार निरंकार सिंह को सौंपा गया। इस दौरान जिला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उत्तराखंड में बीटीसी, टेट, सीटेट पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया गया है। साथ ही वेतन भी दिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ ही अन्याय कर रही है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर यहां भी शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। कहा कि जब सहायक अध्यापक की आर्हता रखते हैं तो हमको सहायक अध्यापक बनाया जाये और हमारी मांगों को सुना जाये। इस मौके पर मुकेश बाबू, नीलम देवी, सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।