Uttrakhand News :लोकसभा चुनाव 2024 :अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा इतने वोटो से आगे

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा (बीजेपी),प्रदीप टम्टा (कांग्रेस) उम्मीदवार हैं.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

अल्मोड़ा  लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी से अजय टम्टा जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था. अल्मोड़ा में साल 2014 में बीजेपी के अजय टम्टा  ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था.

💠अल्मोड़ा लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला अजय टम्टा (बीजेपी), प्रदीप टम्टा (कांग्रेस)  के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में अगले हफ्ते साफ होगी पंचायत चुनाव की तस्वीर

अल्मोड़ा लोकसभा सीट में धारचुला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, बागेश्वर, द्वाराहाट, साल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, लोहाघाट, चंपावत विधानसभा सीटें आती हैं.

💠अल्मोड़ा लोकसभा सीट उत्तराखंड की लोकसभा सीटों में से एक है.

💠लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर की अराजकता और सुरक्षा मुद्दों पर अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *