Uttrakhand News:कुमाउनी गायक फौजी ललित मोहन जोशी नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत, कहा उत्तराखंड की संस्कृति के लिए करेंगे काम

कुमाउनी गायक नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत फौजी ललित मोहन जोशी ने कहा कि वह उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम करेंगे। वहीं काशीपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
गुरुवार को पिथौरागढ़ के मूल निवासी कुमाउनी गायक ललित मोहन जोशी मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित अपने आवास पहुंचे। जहां परिजनों के साथ ही उनके प्रशंसकों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्वागत किया। जोशी ने कहा कि अभी तक सेना की सेवा में लगे रहने के बावजूद वह 1500 से अधिक कुमाउनी गीत गा चुके हैं। अब सेवानिवृत्ति के बाद उनका पूरा फोकस उत्तराखंड संस्कृति के लिए रहेगा और वह इसी के लिए मजबूती से काम करेंगे।
बताया कि उन्होंने 26 साल भारतीय सेना में काम किया है। उनके गाए नैनीताल की माधुली, मेरी चंदा, मेरी चोकोरी, टक टका टक कमला ओ चंदू ड्राइवर काफी प्रसिद्ध गीत रहे।