Uttrakhand News :केदारनाथ तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद हुआ खत्म

ख़बर शेयर करें -

भूस्वामित्व और मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के तहत खड़े भवनों को नहीं छेड़ने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद खत्म हो गया है।

💠प्रशासन ने आगामी 15 अक्तूबर तक भूस्वामित्व को लेकर शासनस्तर पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अंकिता भंडारी हत्याकांड: दुष्यंत गौतम का नाम आने पर कांग्रेस हमलावर, फूंका पुतला; गिरफ्तारी की मांग

केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह और ऊखीमठ तहसील के तहसीलदार दिवान सिंह राणा ने दोनों अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।

💠बुधवार को अपर मुख्य कार्याधिकारी और ऊखीमठ तहसील के तहसीलदार अनशनस्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। लगभग एक घंटे तक चली वार्ता में अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि भूमिधर से जुड़े मामले में नॉन जेडए से जेडए में प्रसार की कार्रवाई 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला"

💠इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, आचार्य संतोष त्रिवेदी, रमाकांत शर्मा, उमेश पोस्ती मौजूद थे। इधर, तहसीलदार दिवान सिंह राणा ने बताया कि केदारनाथ में अनुबंध के तहत पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं.