Uttrakhand News :उत्तराखंड में अब रफ्तार पकड़ेगे रोजगार मेले

ख़बर शेयर करें -

देहरादून विभिन्न संस्थाओं के साथ ही कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के माध्यम से कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवाओं को रोजगार भी मिले इस पर सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है।

पिछले 17 महीना में राज्य के सभी जिलों में आयोजित किए गए 257 रोजगार मेले चार-चार दोनों युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने में कामयाब रहे इसे देखते हुए सरकार अब वृद्ध स्तर पर रोजगार मेलों की आयोजन की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:देशभर में भारी बारिश,कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी,पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी

💠कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग इसकी रणनीति तैयार कर रहा है।

प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने रोजगार मेलों के आयोजन की शुरुआत की है बीते 17 माह के आंकड़ों पर ही नजर दौड़ाएं तो जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इन मेलों में प्रतिमाह औसतन 260 युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षद अमित साह मोनू के प्रयासों का धरातल पर दिखने लगा असर,नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन में मिलने लगा स्थानीय लोगों का सहयोग

यह आंकड़ा बढ़ने के उद्देश्य से ही मेलों के वृद्ध आयोजन के साथ ही इनमें ज्यादा से ज्यादा कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है कौशल विकास एवं सेवाआयोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा के अनुसार न केवल तकनीकी शिक्षण संस्थानों बल्कि विभिन्न विधाओं में हुनर निखारने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा सेवायोजित हो इसके लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं।