Uttrakhand News:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए नई वेबसाइट शुरू, पर्यटको को अब सफारी बुक करने में नहीं होगी दिक्कत

ख़बर शेयर करें -

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट शुरू कर दी गई है। कॉर्बेट की नई वेबसाइट का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया।जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की इस नई वेबसाइट को पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया है।पुरानी वेबसाइट को एनआईसी संचालित करता था, जिसमें बुकिंग व बुकिंग कैंसिल होने पर पर्यटकों के पैसे रिटर्न होने संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

🔹जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट शुरू

कॉर्बेट प्रशासन ने इन्हीं समस्याओं को देखते नई वेबसाइट का काम जिपार्लिंग को दिया था। नई वेबसाइट ठीक तरह से काम कर रही है। अब पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क में बुकिंग करने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।वेबसाइट के द्वारा कैंसिलेशन होने पर पैसा तुरंत ही रिटर्न हो सकेगा।इस विषय पर कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक ने बताया कि विगत तीन माह से कॉर्बेट की नई वेबसाइट को बनाने का कार्य किया जा रहा था।वेबसाइट का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है. 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

🔹नहीं होगी बुकिंग संबंधित समस्या

उन्होंने बताया कि शुभारंभ के बाद वेबसाइट को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वेबसाइट में हैवी सर्वर लगाए गए हैं।इससे वेबसाइट काफी तेजी से बिना रुके कार्य करेगी।साथ ही इसमें ऑटो रिफंड, यूपीआई पेमेंट जैसी सुविधाएं भी पर्यटकों को मिलेंगी। बुकिंग संबंधित समस्या भी अब कॉर्बेट के सामने नहीं आएगी।बता दें कि, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024