Uttrakhand News :टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का होने जा रहा है आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में टिहरी झील सबसे तेजी से उभरता हुआ नया स्थल है. एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए यह स्थान हॉट फेवरेट साबित हो रहा है. यही वजह है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड के अंतर्गत राज्य की धामी सरकार की तरफ से यहां नियमित रूप से विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं.

💠इसी कड़ी में अब टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है.

उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन के खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नित नए आयोजन किये जा रहे हैं. टिहरी झील में आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:कहीं पाला तो कहीं बर्फबारी: उत्तराखंड में 21 जनवरी से फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

💠135 पायलट करेंगे भागीदारी

नवंबर में, टिहरी झील में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023, 24 नवंबर को शुरू होगा और 28 नवंबर को समाप्त होगा. इस रोमांचकारी इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतर्राष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे. इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग, डी-बैगिंग जैसे कई साहसिक कार्य देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि: स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में बना 'लीडर' राज्य

💠उत्तराखंड के युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग

विभाग स्थानीय युवाओं के लिए ये कोर्स निशुल्क आयोजित कर रहा है. 15 छात्रों का एक बैच पहले ही पी1, पी2 और पी3 प्रशिक्षण ले चुका है. 15 छात्रों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण टिहरी में चल रहा है. विभाग का लक्ष्य 2023 के अंत तक 100 से अधिक ऐसे पायलटों को प्रशिक्षित कर का है. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. विभाग को उम्मीद है कि इस आयोजन से टिहरी दुनिया के पैराग्लाइडिंग मानचित्र पर अपनी पहचान बना लेगा. इससे आने वाले समय दुनिया भर से पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए टिहरी आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *