Uttrakhand News:ऊत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएंगे आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञ, ऑनलाइन पढ़ाई की भी मिलेगी सुविधा

0
ख़बर शेयर करें -

ऊत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञ छात्रों को पढ़ाएंगे। इसके साथ ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी मिलेगी। देहरादून जिले के 20 सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से आईआईटी मद्रास से जुड़े विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे।

वे प्रेक्टिकल तरीके से सिखाने के साथ विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर तकनीक का भी ज्ञान देंगे। इसमें इंटरैक्टिव सिमुलेशन और गेमीफिकेशन भी सिखाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन और आईआईटी मद्रास संचालित ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:प्रदेशभर में बदला मौसम का मिजाज,मौसम विभाग के आज प्रदेश में येलो अलर्ट किया जारी

डीएम सविन बंसल की मौजूदगी में आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के ‘विद्या शक्ति’ प्रोजेक्ट के तहत यह एमओयू किया गया। ओपन मेंटर ट्रस्ट और तारा जोशी फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस दौरान सीडीओ अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, ओपन मेंटर ट्रस्ट के नागराजन पी, विद्याशक्ति के एस सुब्रमण्यम और तारा जोशी फाउंडेशन से किरन जोशी मौजूद रहे।

🌸ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलेगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि हम 30 मई तक सभी स्कूलों में एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट, वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इससे कक्षा 6 से नौवीं तक के बच्चों को स्कूल में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 22 अप्रैल 2025

ऑनलाइन लाइव कक्षाओं में टू-वे कम्युनिकेशन की सुविधा भी होगी, बच्चे अपने शंकाओं का समाधान मौके पर पा सकेंगे। प्रत्येक सप्ताह के अंत में बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित टेस्ट भी लिया जाएगा। इससे बच्चों की प्रोग्रेस को एनालिसिस किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *