Uttrakhand News :राजधानी देहरादून में भाजपा की चुनावों को लेकर हुई अहम बैठक,पार्टी नेताओं के साथ सीएम धामी ने भी की विस्तृत चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

भाजपा ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों पर रणनीति तय करने के मसले पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पांच लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करने का संकल्प लिया गया।

इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में राज्य की सभी लोकसभा सीटों को पांच लाख से अधिक वोटों से जीतने का संकल्प लिया गया।

दुष्यंत गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि पांच लाख वोट के अंतर से सीटें जीतने के लिए कई स्तरों पर बैठकों का क्रम जल्द शुरू किया जाएगा। गौतम ने कहा कि इसके तहत लोकसभा सीटों की ‘कलस्टर’ बैठक, फिर लोकसभा स्तर की बैठक और फिर विधानसभा स्तर की बैठकें की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 5 अक्टूबर 2024

दुष्यंत गौतम ने बताया कि आज की बैठक के पहले सत्र में राज्य के राजनीतिक एवं प्रशासनिक परिदृश्यों पर चर्चा की गई जबकि दूसरे सत्र में संगठनात्मक समीक्षा एवं आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। इसके तहत पन्ना प्रमुख से लोकसभा स्तर तक के कामों और पंचायत सदस्यों से लेकर सांसद तक सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग को लेकर योजना बनाई गई।

गौतम ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी सांसदों, पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं अन्य प्रतिभागियों से चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाने को लेकर सुझाव मांगे गए तथा उनके साथ पार्टी के वर्तमान संचालित कार्यक्रमों को अधिक तेजी एवं व्यापकता से चलाने के साथ ही चुनावी सभाओं, बैठकों और अन्य कार्यक्रमों को लेकर गहन विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन हो रही अराजकता,कॉलेज में दो छात्र गुटों हुआ झगड़ा,जमकर पिटाई कर फाडे़ कपड़े

दुष्यंत गौतम ने कहा कि बैठक में कार्यक्रमों में सभी सांसदों, मंत्रियों एवं विधायकों के पूरी सक्रियता से भागेदारी करने तथा प्रचार प्रसार के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया का पहले से अधिक उपयोग करने का निर्णय लिया गया।

पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा- भगवान राम का आशीर्वाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चमत्कारिक नेतृत्व और हमारी सरकारों के कार्यों पर जनता का विश्वास हमारे साथ है और इसलिए सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर भाजपा राज्य की सभी लोकसभा सीट को बड़े अंतर से जीतेगी। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *