Uttrakhand News :आचार संहिता लगने से पहले अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो गुरिल्ला संगठन करेगा चुनाव का बहिष्कार
घनसाली 5 मार्च आज यहां गुरिल्ला संगठन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 20दिसंबर 2023को गुरिल्लों की साथ हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री जी ने सचिवों व विभागीय प्रमुखों को गुरिल्लों के समायोजन हेतु जो निर्देश दिए थे उन पर संबंधित अधिकारियों ने अभी तक कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया है इसलिए हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अबिलंब समीक्षा बैठक बुलायें उसमें गुरिल्लों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाय ताकि संबंधित अधिकारियों को गुरिल्ला प्रशिक्षण और विभिन्न विभागों में उनके उपयोग के बारे जानकारी दी जा सके।
बैठक में कहा गया कि पूर्व में भी कई बार मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव स्तर से गुरिल्लों के मसले को हल करने के प्रयास हुए किंतु अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली,टाल मटोली की पृबृति के चलते गुरिल्लों के जारी शासनादेश भी लागू नहीं हो पाये साधारण आदेशों को कौन पूछे।
बार बार छले जाने से गुरिल्लों में भारी आक्रोश है चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये तो गुरिल्लों द्वारा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया जा सकता है।
बैठक में कमल सिंह सजवांण, दिनेश गैरोला, जगदीश सेमवाल अरविंद रावत, सुनीता देवी, मनोहरी देवी मगोसी देवी लक्ष्मी देवी पुष्पा देवी आदि सम्मिलित हुए.