Uttrakhand News:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में गृह विभाग की परीक्षा 9 फरवरी को की जाएगी आयोजित

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में गृह विभाग के अंतर्गत अग्निशमन-द्वितीय अधिकारी-2024 की लिखित परीक्षा रविवार 09 फरवरी को आयोजित की जाएगी। योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि गृह विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अंतर्गत रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को होगा। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा एकल सत्र में प्रातः 11 से अपराह्न 01 के बीच संपन्न होगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। अलग से डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।