Uttrakhand News :यहा दहेज में मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

शादी के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपये मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या कर शव गायब करने की धमकी देने लगे।

इसके बाद विवाहिता को उसका पति मायके छोड़ गया। विवाहिता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट व महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपट्टी निवासी दीपाली पुष्करणा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 15 फरवरी 2023 को उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के थाना व कस्बा बाजपुर निवासी शिवम जोशी पुत्र अनिल जोशी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीकठाक रहा। विवाहिता का कहना है कि इसके बाद उसका पति शिवम जोशी,सास स्नेह जोशी व ननद वैशाली दिए गए दान दहेज को कम बताकर ताना देकर उसके साथ मारपीट करने लगे और भूखा रखकर मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगे। वह लोग अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के चतुर्थ दिवस पर दृश्य दर्शाए गए दशरथ कैकई संवाद

मामला बढ़ने पर उसने यह बात अपने मायके वालों को बताई। किसी तरह उसके मां-बाप ने एक लाख रुपये का इंतजाम करके उसके ससुराल वालों को दिए। जिस पर कुछ दिन शांत रहने के बाद उसके ससुराल वाले फिर से कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इसी को लेकर उसके पिता की तनावग्रस्त रहने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :आज नागर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न स्कूली बच्चों और अन्य लोगों की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी

विवाहिता का कहना है कि इसके बाद भी ससुराल वाले उसकी बेबा मां पर दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसका स्त्रीधन उतरवाकर अपने पास रख लिया और पहने हुए कपड़ों में पति उसे ससुराल छोड़ गया। साथ ही पति उसे यह धमकी देकर गया कि अगर उसने पुलिस से शिकायत की तो वह उसकी हत्या कर शव को गायब कर देगा। जिससे उसके परिवार में दहशत है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *