Uttrakhand News :दिल दहला देने वाला मामला आया सामने,पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए पति ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या,जाने वजह

0
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

💠पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

दरअसल, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, समीर अधिकारी (40) ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था. उसका खुद का व्यवसाय था. सोमवार को उसकी पत्नी मीनू अपने दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर में गोली मार ली. पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या का वीडियो आया सामने, लाश घसीटते नजर आए होटल कर्मचारी

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

पड़ोस में रहने वाले समीर के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वो और उसके परिजन स्टोर रूम पहुंचे. बंद दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो समीर लहूलुहान मिला. छोटे भाई ने क्यों खुद को गोली मारी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके छोटे भाई का परिवार में किसी से कोई मनमुटाव नहीं था.

यह भी पढ़ें 👉  Almora New:नगर क्षेत्र में नालों के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद तमंचे के साथ ही खोखे पर उसका नाम लिखा हुआ था. एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *