ख़बर शेयर करें -

राज्य में 4604 स्वास्थ्य शिविरों में परखी जाएगी लोगों की सेहत

रक्तदान के लिए जगह-जगह लगेंगे मेगा ब्लड डोनेशन शिविर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘स्वास्थ्य पखवाड़ा’ मनाया जायेगा।

इसके लिए राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाने की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री डॉ रावत ने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़े में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 522, बागेश्वर 109, चमोली 206, चम्पावत 120, देहरादून 425, हरिद्वार व नैनीताल में 367-367, पिथौरागढ़ 679, पौड़ी 573, रूद्रप्रयाग 239 टिहरी 533, ऊधमसिंह नगर 256 तथा उत्तरकाशी में 208 स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नंदा सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान, कल अल्मोड़ा नगर में लागू होगा डायवर्सन प्लान

मंत्री रावत ने कहा कि आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला एवं जिला चिकित्सालयों में आयोजित इन शिविरों में आम लोगों को निःशुल्क उपचार, परीक्षण व दवा वितरित की जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविरों में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी।

मंत्री ने स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य पखवाड़े का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी अधिकारियों दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा इन अभियानों में स्थानीय सांसदों, निगर निगम के महापौरों, क्षेत्रीय विधायकों, दर्जा राज्य मंत्रियों, नगर निकायों के पार्षदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेशभर में वृहद रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जायेगा, साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान के लिए विभिन्न विद्यालयों, स्कूलों व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:माँ नन्दा देवी मेले में कदली वृक्ष का भव्य आगमन,दुलागांव से कदली वृक्षों को नगर में लाकर मंदिर परिसर में किया गया प्रतिष्ठापित

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, अनुराधा पाल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगीअपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. एस. बिष्ट, डॉ. तुहिन कुमार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *