Uttrakhand News :हर की पौड़ी हरिद्वार की तर्ज पर संवरेगा पांवटा साहिब यमुना घाटपांवटा साहिब,नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू

0
ख़बर शेयर करें -

हर की पौड़ी हरिद्वार की तर्ज पर संवरेगा पांवटा साहिब यमुना घाटपांवटा साहिब गोविंद घाट के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू

💠नमामी गंगे परियोजना के तहत प्रथम चरण में करीब 30 करोड़ के बजट का प्रावधान

पांवटा साहिब(सिरमौर)। उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बहने वाली मोक्षदायिनी यमुना नदी घाट के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। केंद्र सरकार की ओर से नमामी गंगे

परियोजना के तहत करीब 65 करोड़ बजट खर्च किया जाना है। परियोजना के प्रथम चरण में 30 करोड़ बजट प्रावधान किया गया है। इस परियोजना में सुरक्षा दीवारें, पुजारी घाट के समीप से सीढि़यां, घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व यमुना पथ सौंदर्यीकरण आदि शामिल है।

बता दें कि 22 अप्रैल 2023 में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पांवटा साहिब में यमुना नदी के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी थी जिसमें 65 करोड़ बजट प्रावधान की घोषणा की गई थी। इसकी डीपीआर तैयार होने के बाद प्रथम चरण में

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:400 से अधिक डाक सेवकों ने उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में काम करने से किया इन्कार

पांवटा साहिब यमुना नदी गोविंदघाट के सौंदर्यीकरण को भारत सरकार से 30 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। इससे उत्तराखंड के हरिद्वार हरकी पौड़ी की तर्ज पर सुंदर घाट तैयार हो सकें। हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई के अध्यक्ष सतीश गोयल, पार्षद पांवटा वार्ड-8 डॉ. रोहताश नांगिया व हरि यमुना सहयोग समिति कोषाध्यक्ष विकास वालिया का कहना है कि इस परियोजना कार्य को पूरा करने के लिए करीब दो वर्ष की अवधि तय की गई है। परियोजना के तहत देश-विदेश से हर वर्ष पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को चेंजिंग रूम, बैठने के लिए बेंच, यमुना घाट पर आरती के लिए स्टेज, पुजारी घाट से नदी तक सीढि़यां बना कर बेहतर मार्ग, श्रीराधा-कृष्ण हनुमान मंदिर के समीप बने बैराज, वीयर योजना की दीवारों पर पेंट, स्वर्गधाम पर अलग से एक घाट, हरिद्वार और ऋषिकेश की तरह आरती घाट तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चैन लगाने, यमुना पाथ को बेहतर व सौंदर्यीकरण तथा सुरक्षा दीवारों को प्रथम चरण योजना की प्राथमिकता पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :मल्ला महल में हुआ अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य आगाज, दिग्गज लोक कलाकारों और दिग्गज नेताओं ने किया शुभारंभ

💠नमामी गंगे के कंपनी के अधिकारी ले चुके जायजा

– भारत सरकार की इस योजना कार्य को शुरू करने से पहले नमामि गंगे व वाप्कोस लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारी दीपेंद्र लांभा व ठेकेदार संजय अग्रवाल मौके का जायजा ले चुके हैं। अब आगामी सप्ताह से योजना कार्य भी शुरू किया जा रहा है।

💠परियोजना आपसी एकता व सौहार्द की भी प्रतीक होगी : सतीश गोयल

– हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई प्रधान सतीश गोयल ने कहा कि पवित्र मां यमुना नदी घाट के सौंदर्यीकरण व संरक्षण के लिए परियोजना महत्वपूर्ण है। परियोजना से यमुना नदी की स्वच्छता के साथ गोविंद घाट को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा सकेगा। परियोजना को शुरू करने से पहले गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में नमामी गंगे की ये परियोजना हिंदू-सिख भाइयों की एकता व सौहार्द का भी प्रतिक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *