Uttrakhand News :पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का शानदार आगाज,28 नवंबर तक चलेगा एक्रो फेस्टिवल

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का प्रतापनगर की पहाड़ियों और कोटी कॉलोनी में शानदार आगाज हुआ। फेस्टिवल के मुख्य अतिथियों के तौर पर जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एक्रो फेस्टिवल को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व सुबोध उनियाल ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व का दूसरा सबसे बेहतरीन स्थल है। यहां पर पैराग्लाइडिंग की निरंतरता से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। टिहरी झील को विश्व में इससे पहचान मिलेगी।

शुक्रवार को टिहरी एक्रो फेस्टिवल की शुरुआत पर टिहरी के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा टिहरी झील के पूरे क्षेत्र की सुंदर छटा में जल क्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं। फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों से विश्व के मानचित्र पर इस क्षेत्र को एक पहचान मिलेगी। पैराग्लाइडिंग में पी-1 से पी-4 में अलग अलग श्रेणी में लगभग 43 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि साहसिक खेलों से जनपद टिहरी की आर्थिकी बढ़ेगी। टिहरी झील में कई संभावनाएं हैं। पैराग्लाइडिंग की सफलता, पर्यटन की निरंतरता तथा देश-विदेश में अपनी पहचान बनाए रखने हेतु यह अच्छी शुरुआत है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यहां पर प्रतिवर्ष दस लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

💠पैराग्लाइडरों से मिले मंत्री

मंत्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने देशी-विदेशी पैराग्लाइडरों से मुलाकात की। उन्होंने इस साहसिक खेल की टिहरी झील में निरंतरता बनाने की अपील करते हुए कहा कि वह बार-बार टिहरी आएं। इसके लिए प्रदेश सरकार हर स्तर पर उनकी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नंदा देवी मेले की तैयारियाँ तेज़, 28 अगस्त से 3 सितंबर तक होगा आयोजन

💠ये रहे मौजूद

एक्रो फेस्टिवल के मौके पर कर्नल अश्वनी पुंडीर, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, अपर मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन यशवीर पुंडीर, सीईओ मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी तानाजी ताकवे, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी, सभासद विजय कठैत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद, खेल अधिकारी सीमा नौटियाल, खेम सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

💠28 नवंबर तक चलेगा एक्रो फेस्टिवल

24 से 28 नवंबर तक एक्रो फेस्टिवल टिहरी झील की कोटी कॉलोनी में चलेगा। फेस्टिवल में भारत सहित 28 देशों के 130 पायलट प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 50 विदेशी तथा 80 भारत के विभिन्न राज्यों के पायलट शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *