Uttrakhand News :30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा भव्य ईजा बैंणी महोत्सव,पहली बार होगा आयोजित,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना सिंह और अन्य अधिकारियों ने आज ईजा बैंणी महोत्सव कैटलॉग का लोगो लॉन्च किया है. यह महोत्सव 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

💠कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

💠पहली बार आयोजित होगा भव्य ईजा बैंणी महोत्सव

हल्द्वानी: 30 नवंबर को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में भव्य ईजा बैंणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिले के अधिकारियों ने ईजा बैंणी महोत्सव कैटलॉग का लॉन्च लांच किया है. डीएम वंदना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस महोत्सव का हल्द्वानी से शुभारंभ करेंगे. साथ ही सीएम धामी जिले की 713 करोड़ की 259 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री सहित जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:गुरिल्ला संगठन के लोगों ने सीएम को भेजा ज्ञापन,दी चेतावनी मांगे पूरी ना होने पर सीएम आवास करेंगे कूच

💠13 जिलों के 26 उत्पादों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी

 जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की मातृ शक्ति, लोक कला, हस्त कला और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां 13 जिलों के 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा GI टैग वाले उत्पादों और महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों का सजीव चित्रण दिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी अनाज के व्यंजनों को भी प्रोत्साहन देने के लिए अम्मा की रसोई को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

💠उत्तराखंड की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाना ईजा बैंणी महोत्सव का उद्देश्य

जिलाधिकारी ने कहा कि यह महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड की संस्कृति और लोक कला की पहचान पूरी देश दुनिया में हो सके. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद इस महोत्सव का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *