Uttrakhand News :राज्यपाल गुरमीत सिंह आज पहुंचेंगे केदारनाथ धाम,सीमांत गांव मलारी का भी करेंगे दौरा

ख़बर शेयर करें -

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह गुरुवार को केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करेंगे। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल 28 सितंबर सुबह 7.10 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल 7.55 से 9.20 बजे तक केदारनाथ धाम में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर में रविवार रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,दो युवकों की गई जान

इसके बाद आइटीबीपी हेलीपैड मलारी (चमोली) के लिए प्रस्थान करेंगे और आइटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे। अपराह्न 11.10 बजे मलारी से प्रस्थान के बाद अपराह्न 11.25 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। बदरीनाथ धाम से अपराह्न 12.25 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।