Uttrakhand News :वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाने वाले छह लोगों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत की जा रही है कार्रवाई

0
ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के तहत ऊखीमठ राजि के अंतर्गत रामबाड़ा अनुभाग में वन विभाग की टीम ने भ्रमण के दौरान छह लोगों को जंगल में आग लगाने के प्रयास में गिरफ्तार कर मौके से पकड़ा, आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के तहत सोनप्रयाग-भीमबली भ्रमण के दौरान मल्ला कालीफाट कक्ष सं० 3 के स्थान मीठा पानी में वन विभाग की टीम भ्रमण पर थी, इस दौरान 6 व्यक्तियों को वन में आग लगाने का प्रयास करते हुए मौके पर पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दन्या पुलिस ने स्कूल में लगाया साइबर क्राइम, नशे से बचने, महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों, साईबर अपराध व नशा मुक्त अभियान के तहत जागरुकता पाठशाला

💠पूछताछ में रुद्रप्रयाग बताया गया पता

वन कर्मियों द्वारा इनसे पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मस्तान सिंह पुत्र बुद्धबल्लभ सिंह, राजेन्द्र खत्री पुत्र मान सिंह, मनोज चंद्र पुत्र रामलाल, देवेन्द्र लाल पुत्र अमरू लाल, शाहिल चंद्र पुत्र विनोद चंद्र सभी ग्राम डंगवाल गांव, तहसील जखोली जनपद रुद्रप्रयाग एवं जयेन्द्र सिंह पुत्र उदय सिंह ग्राम कोटी, पो .तिमली, तहसील जखोली जनपद रुद्रप्रयाग बताया गया।

💠वन कर्मियों की टीम द्वारा तुरंत बुझा दिया गया आग

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उक्त व्यक्तियों द्वारा लगाई गई आग को तुरन्त ही वन कर्मियों की टीम द्वारा बुझा दिया गया। जिस क्षेत्र में आग लगाई जा रही थी वह वन एवं वन्य जीवों की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है, यदि वन कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्तियों को समय पर आग लगाते हुए नहीं पकड़ा जाता तो वन सम्पदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच सकता था। मौके पर पकडे़ गए उक्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *