Uttrakhand News :लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर लगाई अंतिम मुहर, जानिए किसके नाम पर बनी सहमति और किसका कटा टिकट

0
ख़बर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है।

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट पर पुन: विश्वास जताया है। पार्टी पौड़ी गढ़वाल सीट से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट सकती है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं मंडल की दोनों लोकसभा सीटों पर अपने पुराने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की कवायद में है। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट के अलावा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से वर्तमान सांसद अजय टम्टा के नाम पर लगभग अंतिम सहमति बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

वहीं पार्टी गढ़वाल सीट से इस बार निवर्तमान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मैदान में उतारना चाहती है। पार्टी जहां रावत के काम काज से खुश नहीं है, वहीं गृहमंत्री अमित साह के नजदीक होने के नाते बलूनी को इसका फायदा मिल रहा है। उनके नाम पर लगभग अंतिम मुहर लग चुकी है। पार्टी टिहरी और हरिद्वार सीट को लेकर अभी असमंजस में है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 जून 2025

टिहरी की वर्तमान सांसद महारानी माला राज लक्ष्मी का पार्टी के अंदर विरोध के चलते ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम पर भी असमंजस में है। पार्टी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतार सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *