Uttrakhand News :प्रदेश के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को घर के रखरखाव के लिए मिलेंगे एक लाख रुपये,साल में एक बार मिलेंगी धनराशि

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को घर के रखरखाव के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे। यह धनराशि 15 साल में एक बार मिलेंगी। सचिवालय में हुई उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की कार्यकारिणी समिति की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, बैठक में देश के लिए बलिदान देने वाले प्रदेश के सैनिकों के आश्रितों को 10 लाख का अनुदान देने पर सहमति बनी। बैठक में बालकों की तुलना में बालिकाओं की छात्रवृत्ति बढ़ाने की भी सिफारिश की गई, जिसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा।

उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूर्व सैनिकों की मृत्यु पर आश्रितों को संस्था की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रुपये अनुदान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग के साथ अब कानून की शिक्षा के लिए 50,000 की छात्रवृत्ति, नॉन पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं को आकस्मिकता अनुदान 25,000 रुपये हर साल, पूर्ण रूप से दिव्यांग पूर्व सैनिकों को दो लाख रुपये हर साल आर्थिक मदद देने पर सहमति बनी। जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं के आश्रितों को यह अनुदान राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

💠सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बल में चयन पर मिलेंगे अब 40,000 रुपये

प्रदेश के पूर्व सैनिक आश्रितों के सेना, अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य पुलिस में चयन पर 40,000 रुपये अनुदान देने पर सहमति बनी है। पहले भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण लेने वाले पूर्व सैनिक आश्रितों के भर्ती होने पर 20,000 रुपये का अनुदान दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 40,000 रुपये देने पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

💠अब हर साल इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति (हजार रुपये में)

कक्षा बालक बालिका

11-12वीं कक्षा 6,000 8,000

स्नातक 8,000 10,000

स्नातकोत्तर 10,000 12,000

💠मेधावियों को हर साल इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति

10 वीं में 80 प्रतिशत अंक पर 30,000 50,000

12 वीं में 80 प्रतिशत अंक पर 40,000 60,000

स्नातक में 70 प्रतिशत अंक पर 50,000 70,000

💠अनाथ एवं सैनिक विधवाओं के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

कक्षा एक से आठवीं तक बालकों को हर साल 12,000 रुपये व बालिकाओं को 15,000 रुपये, आठवीं से स्नातकोत्तर तक बालकों को हर साल 20,000 रुपये एवं बालिकाओं को 25,000 रुपये देने पर सहमति बनी। बैठक में सचिव दीपेंद्र चौधरी, समिति के सदस्य मेजर जनरल जीएस रावत (सेनि) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *