Uttrakhand News:कांवड़ यात्रियों के भंडारे में किया हाथियों ने हमला,कांवड़िये को उठाकर पटका, बुरी तरह घायल

हरिद्वार रोड पर मणिमाई मंदिर के निकट कांवड़ यात्रियों के भंडारे में शनिवार देर रात हाथियों का झुंड पहुंच गया। कांवड़ यात्रियों ने डीजे की आवाज बढ़ाई तो इससे हाथी भड़क गए और एक कांवड़िये को उठाकर पटक दिया।
जिस से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए दून हॉस्पिटल भिजवाया गया है। हाथी ने वहां खड़ी दो ट्रालियां पलट दीं।
जमकर उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने कांवड़ियों को वहां से दौड़ाया। किसी तरह कांवड़ यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति और विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पंडाल खाली कराया। साथ ही कांवड़ियों को सुरक्षित मंदिर के पास ले जाकर बैठाया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेस्क्यू टीम लीडर जितेन्द्र बिष्ट ने बताया की किसी ने डीएफओ देहरादून नीरज शर्मा को सूचना दी कि मणि माई मंदिर के पास हाथियों ने कांवड़ यात्रियों के भंडारे में उत्पात मचा दिया है। डीएफओ के निर्देश पर वे टीम के साथ वहां पहुंचे। जिसके बाद वहां आसपास गश्त की और हाथियों को भगाया।