Uttrakhand News:कांवड़ यात्रियों के भंडारे में किया हाथियों ने हमला,कांवड़िये को उठाकर पटका, बुरी तरह घायल

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार रोड पर मणिमाई मंदिर के निकट कांवड़ यात्रियों के भंडारे में शनिवार देर रात हाथियों का झुंड पहुंच गया। कांवड़ यात्रियों ने डीजे की आवाज बढ़ाई तो इससे हाथी भड़क गए और एक कांवड़िये को उठाकर पटक दिया।

जिस से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए दून हॉस्पिटल भिजवाया गया है। हाथी ने वहां खड़ी दो ट्रालियां पलट दीं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को रेड अलर्ट किया जारी,21 और 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट किया जारी

जमकर उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने कांवड़ियों को वहां से दौड़ाया। किसी तरह कांवड़ यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति और विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पंडाल खाली कराया। साथ ही कांवड़ियों को सुरक्षित मंदिर के पास ले जाकर बैठाया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 20 जुलाई 2025

रेस्क्यू टीम लीडर जितेन्द्र बिष्ट ने बताया की किसी ने डीएफओ देहरादून नीरज शर्मा को सूचना दी कि मणि माई मंदिर के पास हाथियों ने कांवड़ यात्रियों के भंडारे में उत्पात मचा दिया है। डीएफओ के निर्देश पर वे टीम के साथ वहां पहुंचे। जिसके बाद वहां आसपास गश्त की और हाथियों को भगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *