Uttrakhand News:प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताई गहरी चिंता,जांच समिति गठित करने के दिए निर्देश

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गहरी चिंता जताई है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने शिक्षा महानिदेशालय स्तर पर एक जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश भर में 2800 से अधिक ऐसे विद्यालय हैं, जहां छात्र-छात्राओं की संख्या 10 या इससे भी कम रह गई है। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री डॉ. रावत ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों में छात्र वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों में आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) के तहत बच्चों के प्रवेश सुनिश्चित करने, किताबों, स्कूल ड्रेस और मनमानी फीस वृद्धि से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। इसके लिए विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया है।
डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि राजकीय विद्यालयों में जरूरत के अनुसार नए विषय शुरू किए जाएंगे। इस हेतु सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों से प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा महानिदेशालय को भेजें।
मंत्री ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावक संघों की मांग पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो विद्यालयों के उच्चीकरण एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार प्रदेश के शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम देखने को मिलेंगे।