Uttrakhand News:उत्तराखंड में शिक्षा विभाग जल्द ही बंपर भर्ती अभियान की करने जा रहा है घोषणा,स्थानीय लोगों को मिलेगी वरीयता

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग जल्द ही बंपर भर्ती अभियान की घोषणा करने जा रहा है। इन नौकरियों के लिए केवल स्थानीय बेरोजगार ही आवेदन कर सकेंगे। ये पद ग्राम, पंचायत और विकासखंड स्तर पर उपलब्ध होंगे।
शिक्षा विभाग इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। इससे पहले, जब चतुर्थ श्रेणी के पद समाप्त कर दिए गए और कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए, तो ये पद नहीं भरे जा सके। इसका असर स्कूलों के प्रबंधन पर पड़ा। कई स्कूलों में शिक्षकों को घंटी बजाने पर मजबूर होना पड़ा। अब इन पदों को आउटसोर्सिंग के जरिए भरने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार, स्कूलों में रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत स्तर पर कोई आवेदक नहीं मिलता है, तो पंचायत स्तर के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि फिर भी पंचायत स्तर पर कोई आवेदक नहीं मिलता है, तो उसी विकासखंड के आवेदकों को नौकरी दी जाएगी।
भूमि दाताओं को दी जाएगी प्राथमिकता
शिक्षा विभाग में इन भर्तियों से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। स्कूल निर्माण के लिए पूर्व में भूमि दान कर चुके परिवारों के सदस्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यदि ऐसे परिवारों का कोई सदस्य पात्र और बेरोजगार है, तो उसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग इस रोजगार अवसर के माध्यम से भूमि दान करने वाले परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। भूमि दान के बाद, ये नौकरियां स्थानीय ग्रामीणों को दी जाएंगी।
🌸1,347 एलटी शिक्षकों को कल मिलेगी नियुक्ति
यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित 1,347 सहायक अध्यापकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार, पांच पद आरक्षित किए गए हैं; इन आरक्षित पदों पर नियुक्तियां न्यायालय के निर्णय के बाद ही की जाएंगी। चयनित एलटी शिक्षकों को मुख्यमंत्री धामी द्वारा देहरादून के पटेल नगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के सभागार में सम्मानित किया जाएगा। चयन समिति ने अभ्यर्थियों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंप दी है। आयोग से प्राप्त सूची के अनुसार, गढ़वाल मंडल में सामान्य और महिला वर्ग में 681 पदों पर शिक्षकों का चयन किया गया है। कुमाऊं मंडल में चयनित 671 शिक्षकों में हिंदी में 90, अंग्रेजी में 73, संस्कृत में 12, गणित में 89, विज्ञान में 88, सामान्य विषय में 128, कला में 127, शारीरिक शिक्षा में 45, गृह विज्ञान में 8, संगीत में 6, उर्दू में 1 और वाणिज्य में 4 शिक्षक शामिल हैं।