Uttrakhand News :23 दिन से धरने पर बैठे डी एल एड प्रशिक्षित लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

0
ख़बर शेयर करें -

आचार संहिता की घोषणा की खबरों ने 23 दिन से धरने पर बैठे डायट डी एल एड प्रशिक्षितों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एक ओर जहां ये युवा कई दिनों से धरने पर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री डा०धन सिंह रावत और शिक्षा सचिव रविनाथ रमन स्वीडन की विदेश यात्रा पर हैं।

धरना स्थल पर मौजूद कई महिला एवं पुरुष प्रशिक्षित रोते बिलखते नज़र आए। धरने पर मौजूद शीतल बिष्ट ने बताया की “हम 23 दिन से अपना परिवार छोड़कर यहां धरने पर बैठे थे लेकिन सरकार और विभाग ने हमारी कोई सुध नहीं ली, मंत्री जी को विदेश यात्रा का समय तो मिल गया लेकिन शिक्षक विहीन विद्यालयों के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता नजर नहीं आया।”

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी 13 दिसम्बर, 2025 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जा रहा है आयोजन

अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार शिवराज रावत ने बताया की “शिक्षा मंत्री के इस धोखे का जवाब उनको लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा, हम डी एल एड प्रशिक्षित बेरोजगार और हमारा परिवार इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:काफी समय से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 वारंटी को सल्ट पुलिस ने काशीपुर, ऊधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

मायूसी से भरे इन युवाओं के चेहरों को देखकर प्रदेश की अन्य जनता की खुशहाली का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। शिक्षा मंत्री जब तक विदेश यात्रा से लौटेंगे तब तक प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का एक साल और अंधकार में जा चुका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *