Uttrakhand News :रूट प्लान देखकर निकलें श्रद्धालु,भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रहेगा बंद,पर्वतीय जिलों का यह रहेगा रूट

0
ख़बर शेयर करें -

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस पर शनिवार को वृहद मेला लगा है। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं।

💠शुक्रवार से रूट डायवर्जन प्लान जारी हो चुका है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि श्रद्धालु शनिवार को धाम आने से पहले रूट प्लान देखकर निकलें। भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

💠पर्वतीय जिलों का यह रहेगा रूट, पर्यटक भी देखें

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब से शीतला, ओडाखान, कसियालेख, धानाचूली, खुटानी, भीमताल होकर हल्द्वानी आएंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन खुटानी बैंड से धानाचूली बैंड होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब से शीतला, ओडाखान, कसियालेख, धानाचूली, खुटानी से भीमताल होकर आएंगे।

भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि जगहों को जाने वाले वाहन बैंड नंबर एक से रूसी दो व रूसी-एक होकर कालाढूंगी जाएंगे।

रामनगर व कालाढूंगी से कैंची धाम जाने वाले वाहन रूसी-एक व रूसी-दो से बैंड नंबर-एक होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे।

💠नैनीताल का यातायात प्लान

भवाली से नैनीताल आने वाले वाहन बैंड नंबर-एक से रूसी-दो होकर नैनीताल जाएंगे।

कालाढूंगी से नैनीताल आने वाले वाहन रूसी-एक से रूसी-दो होकर नैनीताल जाएंगे।

कोई भी ट्रैफिक नारायणनगर पार्किंग से आगे नहीं जाएगा। इससे आगे शटल सेवा ही चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  National News:25 नवंबर से शुरूहोगा संसद का शीतकालीन सत्र,वक्फ संशोधन समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध

यहां रहेगी पार्किंग

बैड नंबर-एक, मस्जिद तिराहा से नैनी बैंड बाईपास रोड पर एक तरफ, सेनिटोरियम से रातीघाट रोड पर एक तरफ, मस्जिद तिराहे से नैनीताल रोड पर एक तरफ।

💠भीमताल से आने वाले वाहनों की पार्किंग

रामलीला ग्राउंड भवाली, नैनी बैंड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ, विकास भवन भीमताल ग्राउंड, ग्राफिक एरा ग्राउंड भीमताल, थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग

💠दोपहिया वाहनों की पार्किंग

भारत माता पार्किंग भवाली, ग्राउंड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली, सेनिटोरियम पार्किंग भवाली, पेट्रोल पंप पार्किंग भवाली, आंचल मिल्क डेरी पार्किंग भवाली

💠शटल सेवा यहां से

भीमताल से कैंची धाम, मस्जिद तिराहा से कैंची धाम, खैरना से कैंची धाम तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *