Uttrakhand News :सीएचसी मुनस्यारी में आयुष्मान भव अभियान के तहत वृहद स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें -

मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सीएचसी मुनस्यारी में आयुष्मान भव अभियान के तहत वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।सीएचसी मुनस्यारी में प्रात 10 बजे विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रिबन काट कर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण सिंह फर्स्वाण जी के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य मेले में राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 245 मरीजो की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया 35 मरीजों के एक्सरा जांच हुई,19 मरीजों के खून की जांच की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

💠स्वास्थ्य मेले में 66 लाभार्थियों ने ई रक्त कोष पोर्टल में पंजीकरण किया और 130 लाभार्थियों के आभा आईडी बनाई गयी। 

चिकित्सकों ने एक दिन के नवजात शिशु के ह्दय रोग से ग्रसित होने पर उसे मेड़िकल कालेज अल्मोड़ा रिफर किया गया साथ ही 13 वर्ष की एक बालिका में क्षय रोग के लक्षण पाये जाने पर उसे जांच हेतु रिफर किया। 

राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा से विशेषज्ञ चिकित्सक जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय आर्या, फिजिशियन डॉ अशोक कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र भण्डारी,दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल पाण्डेय ,क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ डीसी पुनेडा ने मरीजो की जांच एवं काउन्सलिंग की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

स्वास्थ्य मेले में ले0 कर्नल डां अजय कुमार,बीपीएम श्री प्रताप सिंह बिष्ट,एक्स-रे टैक्नीशियन श्री दीपक परगई,लैब टैक्नीशियन श्री महेन्द्र कुमार, होशियार मेहरा, नर्सिंग आफिसर श्रीमती दीपिका विष्ट, श्री रविन्द्रसिंह वल्दिया आयुष्मान मित्र सुश्री रुचिता वर्मा सहित सीएचसी मुनस्यारी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगदान दिया।