Uttrakhand News :कांग्रेस की 7 दिन की पदयात्रा में कौन लोग होंगे शामिल,संगठनात्मक स्तर पर मंथन शुरू

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश कांग्रेस ने सितंबर माह में शुरू होने वाली 60 दिन तक चलने वाली पदयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पदयात्रा कब शुरू होगी, इसमें कौन और कितने लोग शामिल होंगे, इसको लेकर संगठनात्मक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है

💠शीघ्र ही यात्रा में प्रतिभाग करने वाले लोगों के नाम जारी किए जा सकते हैं।

प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेशभर में चलने वाली इस पद यात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रियों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया है, जो सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी के शीर्ष नेताओं, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से संपर्क कर यात्रा में प्रतिभाग करने वालों की सूची तैयार करेंगे। इसके बाद पद यात्रा करने वाले यात्रियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC Recruitment 2023:उत्तराखंड RO एवं ARO भर्ती के लिए तुरंत कर लें ऑनलाइन आवेदन,आज है लास्ट डेट

💠लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त होगा: माहरा

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सात अगस्त को यात्रा की तैयारी बैठक में प्रदेशभर से आए सभी नेताओं और पदाधिकारियों आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जो उत्साह नजर आ रहा है, वही उत्साह निश्चित तौर पर यात्रा की सफलता का मार्ग बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :जानिए उत्तराखंड में आज के मौसम के हाल

इस पदयात्रा से प्रदेश के ज्वलंत मुददों को राष्ट्रीय पटल पर भी उठाने का अवसर मिलेगा उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा से 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अभी से गांव गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करें एवं सरकार की जनविरोधी नितियों से जनता को अवगत कराएं। जिससे यात्रा की सफलता का माहौल तैयार हो सके।