Uttrakhand News :केदारनाथ धाम हेलीयात्रा के लिए बुकिंग शुरू,हेलीकॉप्टर बुकिंग की आ गई नई डेट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। हेलीकॉप्टर बुकिंग की नई डेट आ गई है। ऐसे में अब दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्री हेली सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

💠बुकिंग 27 सितंबर बुधवार से शुरू होने जा रही है।

केदारनाथ धाम हेलीयात्रा के लिए बुकिंग शुरू होने जा रही है। केदारनाथ हेली सेवा के लिए अक्तूबर की बुकिंग 27 सितंबर बुधवार से शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर तक की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। उत्तराखंड में मानसून सीजन में बारिश की वजह से चार धाम यात्रा में कमी आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

लेकिन, अब बरसात के बाद चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगी है। इसी के साथ ही सितंबर प्रथम सप्ताह से केदारनाथ धाम के लिए हेलीयात्रा भी फिर शुरू हो चुकी हैं। इस बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी उठा रही है।

💠बुकिंग बुधवार 27 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

कंपनी ने पोर्टल httpswww. heliyatra.irctc.co.in पर जानकारी दी है कि आगामी एक से 31 अक्तूबर तक की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार 27 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। इसलिए इच्छुक श्रद्धालु पोर्टल पर जाकर, टिकट बुक करा सकते हैं।

यूकाडा के सीईओ रविशंकर के मुताबिक कुछ बुकिंग, अंतिम समय में निरस्त होने वाले यात्रियों के कारण भी उपलब्ध होती हैं, लेकिन इसके लिए भी लोगों को पोर्टल पर ही नजर बनाए रखनी होगी।