Uttrakhand News :उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, फिल्म निर्माता अरबाज खान भविष्य में कर सकते हैं देवभूमि में शूटिंग

ख़बर शेयर करें -

भारतीय अभिनेता व फिल्म निर्माता अरबाज खान  भविष्य में उत्तराखंड में फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह होम प्रोडक्शन  की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड  की वादियों में करने पर विचार कर सकते हैं।

💠अवार्ड समारोह में 27 अगस्त को दून आए थे अरबाज खान

27 अगस्त को एक अवार्ड समारोह में अरबाज खान  दून पहुंचे थे। 28 अगस्त को बालीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर ने होटल हयात में अरबाज खान से मुलाकात की। अभिनव ने बताया कि उन्होंने फिल्म शूटिंग लोकेशन के लिए देहरादून  टिहरी झील  समेत विभिन्न जगहों पर शूटिंग का न्योता दिया है, जिसे अरबाज ने स्वीकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भतरौजखान पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

💠टिहरी झील व आसपास के लोकेशन के बारे में की चर्चा

अभिनेता अरबाज खान  ने टिहरी झील  व आसपास के लोकेशन के बारे में चर्चा की। कहा कि वहां जाकर विस्तार से फिल्म की शूटिंग की संभावनाओं पर विचार करेंगे। अभिनव थापर  ने बताया कि अरबाज खान प्रोडक्शन की फिल्मों की उत्तराखंड  में शूटिंग से रोजगार व पर्यटन के संभावना को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने थाना भतरौजखान का किया वार्षिक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दुरुस्त करने के दिये निर्देश

उन्होंने बताया कि अरबाज खान  ने जिस तरह से यहां की शूटिंग लोकेशन के बारे में चर्चा की है, उम्मीद है कि उत्तराखंड  की वादियों में जल्द ही विभिन्न दृश्य फिल्माए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अरबाज खान दोपहर को मुंबई  वापस लौटे।