ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड ने देश के स्टार्टअप परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

डीपीआईआईटी भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस रैंकिंग में उत्तराखंड को ‘लीडर’ की श्रेणी में स्थान मिला है, जो राज्य की नवाचार आधारित नीतियों उद्यमिता समर्थक वातावरण को दर्शाता है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने अपनी स्टार्टअप नीति के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहन, निवेश को आकर्षित करने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में ठोस प्रगति की है। उत्तराखंड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के तौर पर भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:​डिजिटल उत्तराखंड की ओर बड़ा कदम: सीएम धामी ने राजस्व विभाग के 6 वेब पोर्टल किए लॉन्च

राज्य सरकार ने बीते वर्षों में उद्यमियों के लिए अनुकूल नीतियां तैयार की, प्रक्रियाओं को सरल बनाया एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम खड़ा किया। इससे नए उद्यमों को गति मिली स्थानीय युवाओं को अपने विचारों को व्यवसाय में बदलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"अल्मोड़ा: पार्किंग संचालन के अधिकार को लेकर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने जिला विकास प्राधिकरण के टेंडर का किया विरोध"

उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (5वां संस्करण) में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस उपलब्धि हेतु समस्त राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह सम्मान प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी स्टार्टअप केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तराखंड के युवाओं में नवाचार उद्यमशीलता की अपार क्षमता है, सरकार हर स्तर पर उनका मार्गदर्शन व सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *