Uttrakhand News:आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए संजीवनी हुई साबित,प्रदेश में 53 लाख से अधिक लोगों ने बनाया आयुष्मान कार्ड

ख़बर शेयर करें -

आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना से गंभीर बीमारियों का उपचार भी आसान हो गया है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी कैंसर, हृदय, गुर्दा रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों का उपचार करा पा रहे हैं।

राज्य में अब तक 9.29 लाख से अधिक लोग इस योजना के अंतर्गत निश्शुल्क उपचार का लाभ ले चुके हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में देशभर में आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस ने ज्वैलरी शोरुम/ दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया आकस्मिक चैकिंग अभियान

उत्तराखंड में सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की। इसके तहत प्रदेश के हर परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लिया गया। अब तक प्रदेश में 53 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नन्दा देवी मेले का शुभारंभ आज ऐपण प्रतियोगिता,व मेहंदी प्रतियोगिता से किया गया,मेला कमेटी व मंदिर कमेटी के द्वारा इन प्रतियोगिताओं को किया गया सम्पन्न

💠इन बीमारी में हुआ सर्वाधिक उपचार

💠बीमारी- कुल मामले- उपचार का खर्च

💠डायलिसिस- 175281 1,08,53,68,034

💠नेत्र रोग- 84762 76,03,08,722

💠आन्कोलाजी- 57474 1,53,80,39,277

💠कार्डियोलाजी- 26617 2,38,34,82,160

💠हिप रिप्लेसमेंट 1485 15,00,88,048

💠नी-रिप्लेसमेंट 1021 8,75,48,381

💠कहां कितने आयुष्मान कार्ड

💠जनपद-लाभार्थी

💠अल्मोड़ा-2,67,630

💠बागेश्वर-1,14,908

💠चमोली-2,05,754

💠चंपावत-1,20,010

💠देहरादून-10,97,016

💠हरिद्वार-8,91,571

💠नैनीताल-5,05,086

💠पौड़ी-3,84,065

💠पिथौरागढ़-2,21,037

💠रुद्रप्रयाग-1,25,508

💠टिहरी-3,27,127

💠ऊधमसिंह नगर-8,64,152