ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अंत्योदय परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना वर्ष 2027 तक बढ़ा दी गई है। वित्त विभाग ने इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

राज्य में वर्ष 2022-23 में अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए साल में तीन गैस सिलेंडर फ्री रिफिल करने की योजना शुरू हुई थी। इस साल मार्च में योजना समाप्त होने के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसे आगे बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं से रहेगी ठप,जानिए वजह

इस प्रस्ताव को अब वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद पात्र परिवारों को एक बार फिर योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 1.84 लाख अंत्योदय परिवार हैं। इन्हें तीन निशुल्क सिलेंडर का लाभ देने से सालाना करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री निशुल्क सिलेंडर योजना को 2027 तक बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *