Uttrakhand News:नहाते समय नदी में बहा एक युवक, दिल्ली से दोस्त के साथ घूमने आया था चोपता,खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें -

रूद्रप्रयाग संगम के पास नहाते समय युवक नदी में बह गया, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही। दिल्ली से दोनों दोस्त चोपता घूमने आए थे। मंगलवार को संगम पर नहाते समय यह घटना हुई । एसडीआरएफ युवक की खोज में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दुबई में फंसे यूपी उत्तराखंड के युवको ने वीडियो बनाकर बताई अपनी पीड़ा,उत्तराखंड सरकार से मांगी मदद

जानकारी के अनुसार, कशिश बहुगुणा(24) पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेज-3 नई दिल्ली मूल रूप से उत्तराखंड में ही पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।

🔹युवक की खोजबीन जारी 

वर्तमान में दोनों दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे दोनों दिल्ली से चोपता घूमने आए थे। वे दोनों दोपहर करीब तीन बजे चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान वे संगम पर नहाने रुक गए। तभी नहाते वक्त पैर फिसलने से कशिश बहुगुणा नदी में बह गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। युवक की खोजबीन जारी है।