Uttrakhand News: एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून :दून के एक कॉलेज में पढ़ रही बिहार निवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। कॉलेज में पढ़ने वाले उत्तर प्रदेश के छात्र पर आरोप है कि उसने अपने किराये के कमरे में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करा फरार हो गया।

पीड़िता के भाई की शिकायत पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। प्रेमनगर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि एक युवक ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसकी बड़ी बहन क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह भी कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है। वे मूल रूप से मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर हुई चालानी कार्यवाही व डीएल निरस्तीकरण

💠युवती की हालत गंभीर

सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे आरोपित अंकित का फोन आया, उसने कहा कि तुम्हारी बहन सुभारती अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अपने दोस्त के साथ अस्पताल लेकर आया है। जिस पर वह अस्पताल पहुंचा, जहां के चिकित्सकों ने शरीर से अधिक खून बहने के कारण हालत नाजुक बताते हुए दून अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी

बहन ने बताया कि अंकित निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश उसे नंदा की चौकी स्थित अपने कमरे में ले गया और मारपीट कर दुष्कर्म किया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर खुद ही सुभारती अस्पताल ले गया। इसके बाद अंकित फरार हो गया। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित अंकित की तलाश की जा रही है।