Uttrakhand News :30 फीट चौड़ी बनने के लिए इस जिले से 7 दिन में हटेगा अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

देवलचौड़ से छड़ायल रोड की तरफ स्थित नीलियम कालोनी क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम व लोनिवि की टीम पहुंची थी। मामला सड़क निर्माण से जुड़ा है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से दिक्कत आ रही है

💠अब निगम अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजेगा।

💠सड़क 30 फीड़ चौड़ी बनेगी। 

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नीलियम कालोनी क्षेत्र में 1.9 किमी लंबी सड़क बनाने का जिम्मा लोनिवि को मिला है, जबकि मार्ग का स्वामित्व उसके पास है। काम शुरू करने के बाद दिक्कत आने लगी, क्योंकि कई लोगों ने रैंप, दीवार और गेट आगे बढ़ाकर सड़क कब्जा लिया है। राजस्व की टीम शुक्रवार को निरीक्षण कर गई थी। शनिवार को निगम व लोनिवि भी पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

💠नगर आयुक्त उपाध्याय का कहना है कि सड़क की चौड़ाई 30 फीट है। 

इस दायरे में ही एक तरफ गूल व दूसरी तरफ नाली होगी। वहीं, अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। रात तक चल रहा गड्ढे सुधारने का कामनगर निगम की टीम इन दिनों गड्ढे के भरान में जुटी है। रात में भी काम किया जा रहा है। पूर्व सर्वे के बाद अलग-अलग वार्डों में टीम पहुंच रही है। वहीं, नगर आयुक्त ने साठ वार्डों में तीन नोडल अधिकारी भी निगरानी में लगाए हैं।