Uttrakhand News :4 मार्च को टनकपुर में होगी गुरिल्ला संगठन की विशाल रैली
श्रीनगर /कीर्तिनगर 27 फरवरी आज यहां गुरिल्ला संगठन के क्षेत्र प्रभारी अनिल भट्ट ने बताया कि 4 मार्च को गुरिल्ला संगठन की एक विशाल रैली टनकपुर में होगी।
विज्ञप्ति में अनिल भट्ट ने कहा कि पिछले 5-6माह से राज्य सरकार गुरिल्लों को आश्वासन दर आश्वासन तो दे रही है किंतु सचिवालय स्तर पर गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस बीच लोहाघाट और देहरादून में गुरिल्ला प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी जी से मुलाकात की, सचिवालय स्तर पर भी अनेक अधिकारियों से मुलाकात की किंतु मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर को संपन्न बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों पर विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर से कोई जबाब अभी तक नहीं दिया है जबकि बिगत सप्ताह विभागों को पुनर्स्मारक पत्र भी बिशेष सचिव गृह द्वारा भेजे गये हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही न किये जाने राज्य स्तर पर अधिकारियों की हीला हवाली के चलते गुरिल्लों को फिर फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ रहा उन्होंने सभी गुरिल्लों से अधिक से अधिक संख्या में 4 मार्च को टनकपुर पहुंचने की अपील की है.