Uttrakhand News:स्याहीदेवी शीतलाखेत आरक्षित वन क्षेत्र को देखने बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली से 43 सदस्यीय दल ने शीतलाखेत पहुंच कर माडल की बारीकियों को समझा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार द्वारा वनाग्नि प्रबंधन के लिए माडल के रूप में घोषित स्याहीदेवी शीतलाखेत आरक्षित वन क्षेत्र को देखने बद्रीनाथ वन प्रभाग  चमोली से 43 सदस्यीय दल ने शीतलाखेत पहुंच कर माडल की बारीकियों को समझा. 

सुबह के सत्र में दल को वन विभाग और ग्रामीणों के परस्पर सहयोग और तालमेल से पिछले 12 सालों 

में वनाग्नि  से सुरक्षित वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया,जहां दल को ए एन आर तथा फायर पट्टी की जानकारी दी गई. 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 8 व्यक्तियों को भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में किया आमंत्रित

दोपहर बाद भ्रमण दल को जंगल बचाओ जीवन बचाओ अभियान से जुङे  रोन गांव ले जाया गया. गांव आगमन पर  ग्राम प्रधान श्रीमती प्रेमा देवी, सरपंच श्रीमती सावित्री देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवी के नेतृत्व  में दल का  भव्य स्वागत किया. गांव में आयोजित  समारोह में वक्ताओं ने वन विभाग और जनता के परस्पर सहयोग से वनाग्नि प्रबंधन ,ओण दिवस की  जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे बेसहारा बच्चे,खेल मंत्री ने किया आमंत्रित

कार्यक्रम में  उप वन  क्षेत्राधिकारी श्री हेम चंद्र,  श्री नरेंद्र सिंह,श्री गणेश पाठक, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्रीमती  कमला देवी,  श्रीमती रेखा बिष्ट, श्री कुंवर सिंह,  श्री रवि अधिकारी, श्री दीवान सिंह ढेला,श्री प्रकाश टमटा, कुमारी कविता मेहता  श्री राजन राम ,गजेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *