Uttrakhand News :घर के आंगन में खेल रहा था 3 साल का मासूम, उठा ले गया गुलदार
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है. जनपद टिहरी के प्रताप नगर क्षेत्र में गुलदार ने एक बच्चे को मार डाला. गुलदार के हमले से ग्रामीणों में भयंकर दहशत का माहौल है.
यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. घटना होने के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है.
💠गुलदार घर से सौ मीटर दूर बच्चे को छोड़कर भाग गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भरपुरिया गांव निवासी सूरज सिंह पंवार का तीन साल का बेटा अर्नव घर के आंगन में खेल रहा था. इस बीच गुलदार आंगन से मासूम को उठाकर ले गया. गुलदार को बच्चा ले जाते देख, परिजन चिल्लाने लगे. हल्ला सुनकर आसपास के घरों से ग्रामीण बाहर निकल आए. शोर मचाने पर गुलदार घर से सौ मीटर दूर बच्चे को छोड़कर भाग गया. परिजन आनन-फानन में घायल अवस्था में बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लंबगांव वन क्षेत्राधिकार मुकेश रतूड़ी और थानाध्यक्ष एमएस रावत की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
💠वन क्षेत्राधिकारी ने बच्चे की मौत की पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि परिजनों से जानकारी ली गई है. गांव में गुलदार से सुरक्षा को लेकर प्रभावित कदम उठाए जाएंगे. पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इधर घटना से गांव में मातम के साथ ही दहशत का माहौल है वहीं बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
💠वन क्षेत्राधिकार मुकेश सतुडी ने गुलदार के हमले से बच्चे की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में परिजनों से पूरी जानकारी ली गई है. गांव में गुलदार से सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल वन विभाग क्षेत्र में पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहा है.